
'बोरोप्लस' क्रीम पर 30 हजार का जुर्माना
भोपाल [महामीडिया] 'बोरोप्लस' क्रीम को विश्व की नंबर वन क्रीम बताने का दावा झूठा निकला। यह क्रीम बनाने वाली कंपनी 'इमामी' पर अजमेर जिला उपभोक्ता आयोग ने 30 हजार का जुर्माना लगाया है। साथ ही इस तरह के भ्रामक विज्ञापन में सुधार कराने के निर्देश दिए हैं । बोरोप्लस क्रीम के रैपर, वेबसाइट और विज्ञापनों में अलग-अलग दावे किए गए हैं। कहीं इसे ‘विश्व की नंबर वन’ तो कहीं ‘भारत की नंबर वन’ और ‘भारत में सबसे अधिक बिकने वाली’ क्रीम बताया गया है। यह उपभोक्ताओं को भ्रमित करने वाली रणनीति है और उत्पाद की बिक्री बढ़ाने के लिए भ्रामक प्रचार किया गया।