आठवीं की नई सामाजिक विज्ञान की पुस्तक में मुगल काल की नई व्‍याख्‍या

आठवीं की नई सामाजिक विज्ञान की पुस्तक में मुगल काल की नई व्‍याख्‍या

भोपाल [महामीडिया] कक्षा 8 की सामाजिक विज्ञान की सरकारी पुस्तक में मुगल शासकों के धार्मिक फैसले, सांस्‍कृतिक योगदान और क्रूरता की नई व्‍याख्‍या की गई है। यह पुस्तक 2025-26 एकेडमिक सेशन से ही स्‍कूलों में लागू होगी। अकबर का शासन 'क्रूरता और सहिष्णुता का मिश्रण था जबकि औरंगजेब एक सैन्य शासक था जिसने गैर-इस्लामी प्रथाओं पर प्रतिबंध लगाया और गैर-मुसलमानों पर टैक्‍स लगाया। यह सभी व्‍याख्‍या इस पुस्तक में शामिल हैं । नई पुस्तक में ‘रेशेपिंग इंडिया’ज़ पॉलिटिकल मैप’ नामक अध्याय में 13वीं से 17वीं सदी तक के भारतीय इतिहास को शामिल किया गया है जिसमें दिल्ली सल्तनत का उदय और पतन, उसका विरोध, विजयनगर साम्राज्य, मुग़ल और उनके विरुद्ध प्रतिरोध और सिखों का उदय भी शामिल है

सम्बंधित ख़बरें