स‍िंगापुर फ‍िर बनी दुन‍िया की सबसे महंगी स‍िटी

स‍िंगापुर फ‍िर बनी दुन‍िया की सबसे महंगी स‍िटी

भोपाल [महामीडिया] यह पहला मौका नहीं है जब सिंगापुर दुन‍िया का सबसे महंगा शहर बना है तीसरी बार स‍िंगापुर ने यह उपलब्‍ध‍ि अपने नाम की है. यहां की शानदार लाइफ, बेहतरीन सुविधाएं, साफ-सफाई और सुरक्षा व्‍यवस्‍था इसे नंबर 1 बनाती हैं पिछले साल सिंगापुर की बिजनेस क्लास फ्लाइट की कीमतें 14.5% बढ़ी हैं इसके अलावा कार और महिलाओं के हैंडबैग यहां सबसे महंगे हैं. रिपोर्ट के अनुसार सिंगापुर में अमीर लोग ग्लोबल इन्वेस्टर प्रोग्राम जैसे नियमों की वजह से आ रहे हैं इससे शहर की आबादी बढ़ी है और यह अमीरों की पसंदीदा जगह बन गई है. इस ल‍िस्‍ट में स‍िंगापुर के बाद लंदन दूसरे नंबर पर है. यहां भी बिजनेस क्लास फ्लाइट की कीमतें बढ़ी हैं दुबई का नाम भी लिस्ट में शाम‍िल क‍िया गया है. पिछले साल यह जगह 12वें नंबर पर थी. लेकिन अब सातवें पायदान पर पहुंच गया है. सिंगापुर, लंदन, हॉन्गकॉन्ग, शंघाई, मोनाको, ज्यूरिख, न्यूयॉर्क, पेरिस, साओ पाउलो और मिलान.  ग्लोबल रिपोर्ट में भारतीय शहरों की बात करें तो टॉप 20 में मुंबई को शाम‍िल क‍िया गया है. मुंबई भारत के सबसे महंगे शहरों में बना हुआ है. 

 

सम्बंधित ख़बरें