
लंदन में महात्मा गांधी की एक दुलर्भ पेटिंग डेढ़ करोड़ से अधिक में नीलाम
मुंबई [महामीडिया] ब्रिटेन की राजधानी लंदन में महात्मा गांधी की एक दुलर्भ पेटिंग की नीलामी हुई है। कहा जाता है कि यह अकेली ऐसी तस्वीर है जिसके लिए महात्मा गांधी पोट्रेट मोड में बैठे थे और पेंटर ने उनके सामने बैठकर यह खूबसूरत ऑयल पेटिंग बनाई थी। लंदन के बोनहम्स में मंगलवार को इस तस्वीर को ऑनलाइन नीलामी में 1.7 करोड़ रुपये में बेचा गया है। ब्रिटिश आर्टिस्ट क्लेयर लीटन ने इस पेटिंग को पोट्रेट ऑफ महात्मा गांधी नाम दिया था। यह तस्वीर अनुमान से 3 गुना अधिक कीमत पर बिकी है। लीटन को उम्मीद थी कि पेटिंग 57-80 लाख रुपये में नीलाम होगी मगर यह 1.7 करोड़ रुपये में बिकी है।