उ.प्र. के दो जिलों में स्कूली बच्चों की आज से 23 जुलाई तक छुट्टी

उ.प्र. के दो जिलों में स्कूली बच्चों की आज से 23 जुलाई तक छुट्टी

भोपाल [महामीडिया] हिंदू धर्म के सबसे पवित्र महीने सावन की शुरुआत 11 जुलाई से हो गई है इन दिनों बड़ी संख्या में शिव भक्त पवित्र नदियां से जल लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा सहित देश के कई हिस्सों बड़ी सख्या में कांवड़ियां जल लेने के लिए हरिद्वार पहुंचते हैं. इसी के चलते कांवड़ मार्ग पर शिव भक्तों की भारी भीड़ जुटने लगी है. बढ़ती भीड़ को देखते हुए हरिद्वार के रास्ते आने वाले उत्तर प्रदेश के दो जिलों में स्कूली बच्चों की छुट्टी का फैसला लिया गया है.16 से लेकर 23 जुलाई यानी 8 दिनों तक मेरठ और मुजफ्फरनगर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है.  23 जुलाई को शिवरात्रि है इसके बाद स्कूल खोले जाएंगे. मुजफ्फरनगर में भी जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को 23 जुलाई तक बंद रखने का फैसला लिया है.

 

सम्बंधित ख़बरें