क्रोएशिया में राष्ट्रपति चुनाव के लिए दुबारा मतदान 12 जनवरी को
नईदिल्ली [ महामीडिया] यूरोपीय देश क्रोएशिया में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो गई है। राष्ट्रपति पद की रेस में कुल 8 उम्मीदवार थे। किसी भी उम्मीदवार को बहुमत के लिए जरूरी 50% वोट नहीं मिले हैं। वर्तमान राष्ट्रपति जोरान मिलनोविच ने सबसे ज्यादा 49% वोट हासिल किए हैं। जोरान के बाद ड्रैगन प्रिमोरैक 19% वोट के साथ दूसरे रहे। अब दोनों नेताओं के बीच 12 जनवरी को राष्ट्रपति पद के लिए दूसरे राउंड की वोटिंग होगी।