नर्मदापुरम,जबलपुर और उज्जैन में श्रद्धालुओं के आस्था की डुबकी

नर्मदापुरम,जबलपुर और उज्जैन में श्रद्धालुओं के आस्था की डुबकी

भोपाल [ महामीडिया] उज्जैन में कड़ाके की ठंड में सोमवती अमावस्या पर सोमवार को मोक्षदायिनी शिप्रा नदी में श्रद्धालु बड़ी संख्या में डुबकी लगाने पहुंचे हैं। इस दौरान कुछ भक्त सोमती कुंड में भी स्नान कर रहे हैं। नर्मदापुरम के विश्व प्रसिद्ध नर्मदा सेठानी घाट समेत सभी घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालु मां नर्मदा में स्नान कर रहे हैं । दरअसल आज पौष अमावस्या सोमवार को पड़ने के कारण काफी महत्वपूर्ण हो गई इसीलिए पवित्र नदियों में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही हैं। इसे स्नानदान का पर्व कहा जाता है । इसके साथ ही पितरों को जल अर्पित करने के लिए भी यह दिन विशेष माना जाता है। सोमवती स्नान पर्व का अवसर लंबे अंतराल के बाद आता है। आज की सोमवती अमावस्या का महत्व इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि अगले डेढ़ साल तक सोमवती अमावस्या का पर्व नहीं आएगा । श्रद्धालुओं को सोमवती स्नान के लिए वर्ष 2026 तक इंतजार करना पड़ेगा।

सम्बंधित ख़बरें