पांच जनवरी तक कालभैरव मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश बंद रहेगा
उज्जैन [ महामीडिया] महाकाल मंदिर में नए साल पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दर्शन व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया गया है। 25 दिसंबर से दो जनवरी के मध्य लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। कालभैरव मंदिर में गर्भगृह में 25 दिसंबर से पांच जनवरी प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। श्रद्धालु सरलता से महाकाल मंदिर एवं अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाएं वाले स्थल तक आवागमन कर सकें, इसके लिए संपूर्ण दर्शन मार्ग, वाहन पार्किंग, लड्डू प्रसाद काउंटर, प्राथमिक उपचार सुविधा, पेयजल वितरण स्थल आदि तक पहुंचने के लिए फ्लेक्स लगाए जाएंगे।