ट्रंप टैरिफ से आईफोन की कीमतें प्रभावित होने का अनुमान

ट्रंप टैरिफ से आईफोन की कीमतें प्रभावित होने का अनुमान

भोपाल [महामीडिया] अमेरिका में Apple iPhone की कीमतों में औसतन 30% तक बढ़ोतरी हो सकती  है। इसकी वजह चीन पर 54% और भारत पर 26% टैरिफ बढ़ोतरी को माना जा रहा है।  कुल शुल्क 104% तक पहुंच सकता है। ऐसे में कीमतों में 50–60% तक बढ़ोतरी संभव है। कीमतों में बढ़ोतरी इस बात पर निर्भर करेगी कि डिवाइस कहां असेंबल हो रहा है। उदाहरण के तौर पर ब्राजील में टैरिफ सिर्फ 10% है लेकिन वहां अतिरिक्त उत्पादन संभालने की क्षमता नहीं है। मौजूदा हालात को देखते हुए 30% कीमत बढ़ना एक वास्तविक अनुमान है। इससे एक $1,000 वाला iPhone 16 Pro करीब $1,300 का हो सकता है। कीमत तय करना इतना सीधा नहीं होता। Apple लागत बढ़ने का कुछ हिस्सा खुद वहन कर सकता है और कीमतों में बदलाव तुरंत नहीं होगा। Apple एक समान ग्लोबल बेस प्राइस (स्थानीय टैक्स और टैरिफ को छोड़कर) बनाए रख सकता है और अमेरिका में कीमत बढ़ने का असर बाकी बाजारों में फैलाकर दबाव को कम कर सकता है। कीमतों में तेज उछाल से अमेरिका में मांग प्रभावित हो सकती है जिसे क्यूपर्टिनो स्थित यह कंपनी टालना चाहेगी।

सम्बंधित ख़बरें