
विश्व धरोहर दिवस आज
भोपाल [महामीडिया] विश्व धरोहर दिवस दुनियाभर की एतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहरों को समर्पित है। यह दिन हर साल 18 अप्रैल के दिन मनाया जाता है। इस दिन को विश्व धरोहर दिवस के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्मारक एवं स्थल दिवस जैसे नामों से भी पुकारा जाता है। विश्वभर में ऐसी कई धरोहरें हैं जो आज की पीढ़ी और इससे पिछली और उससे भी पिछली पीढ़ी के जन्म से पहले से मौजूद हैं। इन धरोहरों की रक्षा करने के लिए और आने वाली पीढ़ियों के लिए इन्हें संझोकर रखने के लिए विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। ताजमहल, कुतुब मीनार, हम्पी, द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना, एक्रोपॉलिस ऑफ एथेंस और द पिरामिड ऑफ गिजा विश्व धरोहर हैं। ये धरोहरें अतीत की पहचान ही नहीं हैं बल्कि पर्यटन और सांस्कृतिक शिक्षा का आधार भी बन गई हैं। बहुत से देशों की अर्थव्यवस्था संभालने में भी इन धरोहरों की विशेष भूमिका है।