अंकलेश्वर औद्योगिक हादसे में डिटॉक्स इंडिया के चार श्रमिकों की मौत

अंकलेश्वर औद्योगिक हादसे में डिटॉक्स इंडिया के चार श्रमिकों की मौत

अंकलेश्वर  [ महामीडिया] अंकलेश्वर गुजरात के अंकलेश्वर में इंडस्ट्रीयल वेस्ट ट्रीटमेंट करने वाली कंपनी के एक स्टोरेज टैंक में ब्लास्ट हो गया है। धमाके में डिटॉक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के 4 वर्कर्स की मौत हो गई है। भरूच जिले में ब्लास्ट के समय वर्कर्स स्टोरेज टैंक के ऊपर ही काम कर रहे थे। स्टीम प्रेशर पाइप फटने से बड़ा विस्फोट हुआ है जिसमें चार मजदूरों की मौत हो गई और कई घायल हो गए । दमकल और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया । 

सम्बंधित ख़बरें