सरकारी प्याज 35 रूपए किलो

सरकारी प्याज 35 रूपए किलो

भोपाल [ महामीडिया]  महंगाई से राहत देने के लिए नेशनल को-ऑपरेटिव 35 रुपए में 1 किलो प्याज बेच रहा है। भोपाल और इंदौर में यह व्यवस्था शुरू की गई है। वहीं बाकि के शहरों में जल्द ही कम रेट पर प्याज बेचने की तैयारी की जा रही है। ताकि लोगों को महंगाई की मार से थोड़ी राहत दी जा सके। एक बार में एक व्यक्ति 2 किलों से ज्यादा प्याज नहीं खरीद सकता । पिछले तीन दिनों में सरकार ने 200 क्विंटल से ज्यादा प्याज बेचा है। भोपाल में अरेरा हिल्स, 10 नंबर मार्केट, एमपी नगर, 11 नंबर बस स्टॉप आदि जगहों पर वैन के द्वारा प्याज ले जाकर बेचा जा रहा है।

सम्बंधित ख़बरें