
सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन कानून पर सुनवाई 5 मई तक टली
नई दिल्ली [महामीडिया] वक्फ संशोधन कानून पर आज गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में दूसरे दिन करीब 1 घंटे सुनवाई हुई। कोर्ट ने केंद्र सरकार को कानून पर जवाब देने के लिए 7 दिन का वक्त दिया है। सरकार के जवाब के बाद याचिकाकर्ताओं को 5 दिन में जवाब देना होगा। अगली सुनवाई 5 मई को दोपहर 2 बजे होगी।सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कानून के विरुद्ध दायर याचिकाओं की जगह सिर्फ 5 याचिकाएं ही दायर की जाएं उन्हीं पर सुनवाई होगी। तब तक सरकार को तीन निर्देश मानने होंगे।