
म.प्र. में भारी बारिश के आसार
भोपाल [महामीडिया] देश में मॉनसून की एंट्री होने के साथ ही अलग-अलग राज्यों में जोरदार बारिश देखने को मिल रही है। इस बीच मध्य प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मॉनसून टर्फ मध्य प्रदेश से गुजर रही है। साथ ही एक लो प्रेशर एरिया भी इस इलाके में एक्टिव है। इस कारण पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के कुछ जिलों में अति भारी बारिश होगी। इन जिलों में डिंडौरी, नीमच, सिंगरौली और मंडला शामिल हैं। इसके अलावा कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।