म.प्र. के कई जिलों में लगातार बारिश

म.प्र. के कई जिलों में लगातार बारिश

भोपाल [महामीडिया] म.प्र. में लगातार बारिश का दौर जारी है।  प्रदेश में एक जून से लेकर शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक लगभग चार सौ मिमी बारिश हो चुकी है जो सामान्य बारिश (231.1 मिमी) की तुलना में 70 प्रतिशत अधिक है। बीते दिन सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक सीधी में 163, खजुराहो में 62, उमरिया में 46, रीवा में 44, सतना में 29, पचमढ़ी में 12, ग्वालियर में 11, सागर, दमोह एवं रतलाम में सात और श्योपुर में चार मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार-रविवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में बारिश होगी । इस दौरान रायसेन, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर व पांर्ढुना में भारी बारिश होने  की संभावना है   ।

सम्बंधित ख़बरें