
भारी बारिश के कारण कानपुर में रेलमार्ग बाधित
कानपुर [महामीडिया] उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज शनिवार को भारी बारिश हो रही है। कानपुर में बारिश से रेलवे ट्रैक धंस गया है। इसके चलते कालिंदी एक्सप्रेस को रोका गया है। लखनऊ की सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है। अचानक ट्रेन रुकने से यात्रियों में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। चौबेपुर थाना क्षेत्र के मरियानी गांव के पास रेलवे पटरी अचानक धंस गई जिसके कारण कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन को बीच रास्ते में ही रोकना पड़ा।