
मोदी ने भारत की दो असीमित शक्तियां बताई
भोपाल [महामीडिया] देश के 47 शहरों में आज शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी पत्र बांटे। प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए द्वारा अपने संबोधन में कहा कि "आप सभी के विभाग अलग-अलग हैं लेकिन ध्येय एक है। हमारा एक ही ध्येय है चाहे विभाग कोई भी हो, कार्य कोई भी हो, पद कोई भी हो लेकिन एक ही ध्येय है जो कि राष्ट्र सेवा है। सूत्र एक- नागरिक प्रथम। आपको देश के लोगों की सेवा करने का बहुत बड़ा मंच मिला है। आप सभी को बधाई देता हूं।" प्रधानमंत्री ने कहा कि "आज दुनिया मान रही है कि भारत के पास दो असीमित शक्तियां हैं। पहला- जनसांख्यिकी और दूसरी- लोकतंत्र। उन्होंने कहा, 'युवाओं का यह सामर्थ्य हमारे भारत के उज्ज्वल भविष्य की सबसे बड़ी पूंजी भी है और सबसे बड़ी गारंटी भी है। हमारी सरकार इसी पूंजी को समृद्धि का सूत्र बनाने में दिनरात जुटी है।'