ईरान ने पांच लाख से अधिक अफगान नागरिकों को देश से बाहर निकाला

ईरान ने पांच लाख से अधिक अफगान नागरिकों को देश से बाहर निकाला

मुंबई [महामीडिया] ईरान ने 16 दिनों में 5 लाख से अधिक अफगान नागरिकों को देश से बाहर निकाल दिया है। यह कार्रवाई 24 जून से 9 जुलाई के बीच हुई है। यानी हर दिन औसतन 30,000 से ज्यादा अफगानों को देश से निकाला गया। यह  दशक के सबसे बड़े जबरन विस्थापन में से एक माना जा रहा है।  इन अफगानों में बड़ी संख्या उन लोगों की है जो बेहद कम वेतन में ईरान के शहरों में मजदूरी करते हैं। तेहरान, मशहद और इस्फहान जैसे शहरों में ये मजदूर निर्माण, सफाई और खेतों में काम करते थे ।

सम्बंधित ख़बरें