सतना और मैहर जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात

सतना और मैहर जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात

मैहर [महामीडिया] सतना और मैहर जिलों में पिछले 24 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। वहीं नगरीय निकायों की लापरवाही के कारण शहरों की सड़कों और कॉलोनियों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।सतना जिले में बीते 24 घंटे में 228.4 मिमी बारिश दर्ज की गई जबकि मैहर में 212 मिमी बारिश हुई जो सामान्य से तीन गुना अधिक है। इससे सीमावर्ती नदियां मंदाकिनी, लिलजी और टमस विकराल रूप में आ गई हैं।

 

सम्बंधित ख़बरें