भारत के धनाढ्यों ने 130 अरब डॉलर की संपत्तियां सिंगापुर भेजीं

भारत के धनाढ्यों ने 130 अरब डॉलर की संपत्तियां सिंगापुर भेजीं

मुंबई  [ महामीडिया] भारतीय अति धनाढ्यों ने कैलेंडर वर्ष 2023 के अंत तक 130 अरब डॉलर की वित्तीय परिसंपत्तियां सिंगापुर के अपने फैमिली ऑफिसों में भेज दीं। इन धनकुबेरों की वजह से भारत, सिंगापुर में इस तरह की संपत्ति भेजने वाले देशों में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। एशिया प्रशांत में केवल चीन (400 अरब डॉलर) और इंडोनेशिया (140 अरब डॉलर) उससे आगे रहे। एक अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार  हॉन्ग कॉन्ग इस मामले में चौथे स्थान पर है और उसने सिंगापुर में करीब 70 अरब डॉलर फैमिली ऑफिसों को भेजे। 

फैमिली ऑफिस धनाढ्यों और उद्योगपतियों की निजी संपत्तियां संभालने वाली कंपनियां होती हैं। इन्हें उनकी निजी कंपनियां भी कहा जा सकता है, जिसमें आम शेयरधारकों की कोई हिस्सेदारी अथवा हस्तछेप नहीं होता।

सम्बंधित ख़बरें