चेस: गुकेश ने कार्लसन की चुनौती स्वीकारी

चेस: गुकेश ने कार्लसन की चुनौती स्वीकारी

नईदिल्ली [ महामीडिया] वर्ल्ड चेस चैंपियन भारत के डी गुकेश ने  कहा कि वे 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन से किसी भी टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार हैं। गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को 12 दिसंबर को वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप  फाइनल में 7.5-6.5 से हराया था। इतनी कम उम्र में खिताब जीतने वाले गुकेश दुनिया के पहले प्लेयर हैं। इससे पहले 1985 में रूस के गैरी कैस्परोव ने 22 साल की उम्र में यह खिताब जीता था। गुकेश के चैंपियन बनने के बाद कार्लसन ने कहा था 'मैं वर्ल्ड चैंपियनशिप में नहीं खेलता। वहां मुझे हराने वाला कोई नहीं है।'

सम्बंधित ख़बरें