विदेशी पर्यटकों ने भी सोमवती अमावस्या पर डुबकी लगाई
भोपाल [ महामीडिया] जबलपुर और उज्जैन में सोमवती अमावस्या के मौके पर श्रद्धालुओं ने स्नान किया। विदेशी पर्यटक भी इसमें शामिल हुए। विदेशी पर्यटकों ने भी ग्वारीघाट में स्नान किया ।यहां ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से आए पर्यटकों ने भी नर्मदा नदी में डुबकी लगाई। सुबह से ही श्रद्धालु रामघाट पर डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं।