पाकिस्तान बस हादसे में 11 लोग मरे
कराची [ महामीडिया] पाकिस्तान से बस हादसे की खबर सामने आई है। यहां पर पंजाब के फतेह जंग इलाके के पास एक बस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए हैं। पीड़ित बहावलपुर वेहरी शरकपुर और इस्लामाबाद के निवासी थे। बहावलपुर से इस्लामाबाद जाते समय एम-14 मोटरवे पर बस पलट गई जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और अन्य लोग घायल हो गए।