भोपाल में छात्राओं के लिए इन्फोसिस भर्ती अभियान आज से
भोपाल [ महामीडिया] आरजीपीवी में आज से छात्राओं के लिए इंफोसिस रिक्रूटमेंट पूल ड्राइव होने जा रही है। इस ड्राइव में आरजीपीवी से संबद्ध सभी कॉलेजों के बीटेक, एमई, एमटेक की सभी ब्रांच और एमसीए की करीब 1400 छात्राओं के शामिल होने का अनुमान है ।