इजराइल भी ईरान पर हमला करेगा 

इजराइल भी ईरान पर हमला करेगा 

भोपाल [ महामीडिया] इजराइल पर ईरान के हमले के बाद रविवार को इजराइली वॉर कैबिनेट की मीटिंग में इस बात पर सहमति बनी है कि ईरान को जवाब दिया जाना चाहिए। यह कब और कैसे होगा, इसका फैसला नहीं हो पाया है। दूसरी तरफ, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान में मौजूद 17 भारतीयों की रिहाई के लिए ईरानी विदेश मंत्री से बात की। शंकर ने यह भी कहा कि दोनों देशों को शांति और कूटनीति के जरिए मसले का हल निकालना चाहिए। दरअसल, शनिवार को ईरान ने इजराइली अरबपति की कंपनी के एक जहाज पर कब्जा कर लिया था। यह कार्गो शिप भारत आ रहा था और इस पर भारत के 17 क्रू मेंबर्स सवार थे। ईरान ने साफ कहा है कि अगर अमेरिका इजराइल के जवाबी कार्रवाई का समर्थन करेगा तो ईरान अमेरिकी ठिकानों को भी निशाना बनाएगा। 
 

सम्बंधित ख़बरें