बच्चों के संवेदनशील मामले में केंद्र सरकार से मार्गदर्शन मांगा गया

बच्चों के संवेदनशील मामले में केंद्र सरकार से मार्गदर्शन मांगा गया

भोपाल [महामीडिया] म.प्र.पुलिस ने बच्चों के संवेदनशील मामले में केंद्र सरकार से मार्गदर्शन मांगा है। मध्य प्रदेश पुलिस भारतीय माताओं और पाकिस्तानी पिता के संतान के मामले में दुविधा में है। म.प्र.पुलिस ने भोपाल (4), जबलपुर (3) और इंदौर (2) में भारतीय माताओं और पाकिस्तानी पिता के साथ कम से कम नौ बच्चों के मामले उजागर किए हैं और केंद्र से आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन मांग रही है।

सम्बंधित ख़बरें