महाकुंभ क्षेत्र उ.प्र. का नया जिला बना

महाकुंभ क्षेत्र उ.प्र. का नया जिला बना

भोपाल [ महामीडिया] उ.प्र. ने  प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र को नया जिला घोषित किया है। इसे 'महाकुंभ मेला जनपद' के नाम से जाना जाएगा।  उ.प्र. में अब तक कुल 75 जिले थे, लेकिन अब 76 जिले हो गए हैं। 76वें जिले का गठन रविवार को प्रयागराज जिले की सीमा में से काट कर किया गया है।

सम्बंधित ख़बरें