मोदी ने अप्रवासी भारतीयों पर गर्व जताया
भुवनेश्वर [ महामीडिया] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर मोदी ने कहा- अप्रवासी जहां जाते हैं उसे अपना बना लेते हैं। इसके बावजूद उनके दिल में हमेशा भारत धड़कता है। इसी के चलते दुनिया में मेरा सिर ऊंचा रहता है। पीएम ने आगे कहा कि भारत मेड इन इंडिया फाइटर जेट बना रहा है। वो दिन दूर नहीं जब आप (अप्रवासी भारतीय) किसी मेड इन इंडिया प्लेन से ही प्रवासाी भारतीय दिवस मनाने आएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 सालों में वह दुनिया के अनेकों लीडरों से मिले, दुनिया का हर लीडर भारत और प्रवासी भारतीयों की बहुत प्रशंसा करता है इसका एक बड़ा रीजन सोशल वैल्यूज हैं जो आप सभी वहां की सोसाइटी में एड करते हैं।हम सिर्फ मदर ऑफ डेमोक्रेसी नहीं हैं डेमोक्रेसी हमारी लाइफ का हिस्सा है।
इस कार्यक्रम को त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू ने भी वर्चुअली संबोधित किया। मोदी ने प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को भी हरी झंडी भी दिखाई। यह सम्मेलन 10 जनवरी तक चलेगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इसके समापन सत्र में शामिल होंगी और प्रवासी भारतीय पुरस्कार प्रदान करेंगी।