लाड़ली बहना योजना में एक लाख 63 हजार महिलाएं अपात्र घोषित
भोपाल [ महामीडिया] म.प्र. की लाड़ली बहना योजना से जुडी 1 लाख 63 हजार महिलाओं को इस बार 1250 रुपए की किस्त नहीं मिलेगी क्योंकि इन महिलाओं की उम्र 60 साल से अधिक हो चुकी है । अधिकारिक सूत्रों के अनुसार महिला और बाल विकास विभाग ने इन उम्रदराज महिलाओं को अपात्र घोषित कर दिया है।