गीत गंगा प्रतियोगिता में राधिका मिश्रा बनी विजेता 

गीत गंगा प्रतियोगिता में राधिका मिश्रा बनी विजेता 

भोपाल [ महामीडिया]  देश न्यूज़ चैनल के द्वारा पिछले 9 माह से गीत गंगा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था जिसके ग्रैंड फिनाले में राधिका मिश्रा प्रथम स्थान पर रही, सरगम कुशवाहा द्वितीय,  प्रतिमा गोस्वामी तृतीय एवं तोसीफ खान चतुर्थ स्थान पर रहे। केश राज बंसल, निखिल शर्मा, आनंदा पाठक, जितेंद्र शर्मा को सांत्वना पुरस्कार मिला। कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र बिंदु रही पूर्व मिस इण्डिया सिमरन आहूजा के हांथो सभी विजेताओं को चेक एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। 100 प्रतिभागियों के बीच यह प्रतियोगिता का शुभारंभ पहले ऑडिशन राउंड से हुआ था ऑडिशन राउंड क्लियर करने वाले प्रतिभागी को प्रवेश पत्र के रूप में ग्रीन कार्ड दिया गया प्रथम राउंड क्लियर करने के बाद दूसरे राउंड के लिए   येलो कार्ड दिया, दूसरा राउंड क्लियर करने के बाद तीसरे राउंड के लिए रेड कार्ड दिया गया और तीसरा राउंड क्लियर करने के बाद चौथे राउंड यानी की फाइनल में पहुंचने वाले प्रतिभागियों को गोल्डन कार्ड दिया गया इस प्रकार कुल 8 प्रतिभागी फाइनल में पहुंचे।  100 प्रतिभागियों के बीच संपन्न यह प्रोग्राम प्रति सप्ताह पांच प्रतिभागियों के बीच कॉम्पटीशन होता रहा जिसमे दो प्रतिभागी अगले राउंड के लिए चुने गए तथा तीन प्रतिभागी एलिमिनेट होते गए। क्वार्टर फाइनल में 8 प्रतिभागियों को वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई दो प्रतिभागियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग के माध्यम से वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई एवं  4 प्रतिभागियों को स्पेशल एपिसोड के माध्यम से वाइल्ड कार्ड एंट्री दी एवं दो प्रतिभागियों को चयन समिति के द्वारा वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई

इस संगीत प्रतियोगिता में भोपाल एवं आसपास के 100 संगीतकारों ने हिस्सा लिया साथ ही प्रति एपिसोड में 4 जजेस मौजूद रहे इन जजों के द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर अगले एपिसोड के लिए प्रतिभागियों का चयन किया गया। एलिमिनेट होने वाले प्रतिभागियों को भी गीत गंगा की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया इस प्रकार सभी 100 प्रतिभागियों को ट्रॉफी दी गई प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में एक अनोखा प्रयोग करते हुए 20 जजों का एक पैनल तैयार किया गया सभी जज को अलग - अलग स्थान पर बिठाया गया ग्रैंड फिनाले की इस प्रतियोगिता मे मधुलिका श्रीवास्तव, डॉ सुनीता सरन, बलवंत पौराणिक, बृजेश रावत,  विमल भंडारी, योगीराज योगेश, कुसुम श्रीवास्तव,  अनुपमा वर्मा, सुनील शुक्रवारे, राम मोहन चौकसे, तनवीर अहमद, यश अग्रवाल, हर्षी सिन्हा,  सुरेखा कामले, राकेश अग्रोही, अशफाक अली,प्रभात मिश्रा, विजय पंडित जज की भूमिका मे रहे.और आठ प्रतिभागियों के बीच प्रतियोगिता की शुरुआत की गई ग्रैंड फिनाले की शुरुआत मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री करण सिंह वर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।

मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, विधायक भगवानदास सबनानी, भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी,  परमहंस, स्वामी डॉक्टर नवीन आनंद जी, संत मनीष शुक्ला जी,  मोहन व्यास, रामबाबू शर्मा, कांग्रेस प्रवक्ता आनंद जाट, भाजपा प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी, कांग्रेस नेता जे पी धनोपिया, आचार्य राजेंद्र प्रसाद शास्त्री,  अशोक दुबे,डॉ. अश्विना रंगडेकर, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, सुभाष श्रीवास्तव, प्रवाल सक्सेना,दिलीप सिंह भदौरिया, अलोक गुप्ता, जतिन मंडोरे, सुरेंद्र अतरे, सोहन सिंह सहित अनेक गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे।  

प्रतिभागियों के अलावा  डॉ. जीतेन्द्र झरिया, वी. एस. जोशी, उदय चिंचोलकर , मोहन सिंह, प्रतीक्षा दुबे, आशु खान, जी. पी. शर्मा, आदि ने भी शानदार प्रस्तुति दी। इस प्रोग्राम के  आयोजक जय श्रीवास्तव निर्देशक सूरज पाठक, सह निदेशक अरुण कुमार मौर्य, को-प्रोड्यूसर राम श्रीवास्तव, प्रदीप कुमरे, ओ पी. प्रजापति, रवि सिनोरिया, सुमित यादव, परवेज़ खान, गीता साहू, दीपक शर्मा,प्रोड्यूसर प्रभात मिश्रा, जज- कोऑर्डिनेटर मीता श्रीवास्तव, एंकर हाजरा खान, होस्ट रसालिका कश्यप, आदि ने इस प्रोग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । हजारों दर्शकों की उपस्थिति में ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया। अंत मे देश न्यूज़ की ओर से प्रमुख संपादक जय श्रीवास्तव ने  सभी अतिथि सहयोगी, जजेस,प्रतिभागी एवं दर्शकों का  आभार व्यक्त किया।

सम्बंधित ख़बरें