
हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी
शिमला (महामीडिया): प्रदेश के तीन जिलों कांगड़ा, मंडी व सिरमौर में शुक्रवार को भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त चंबा, कुल्लू, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, शिमला जिलों में वर्षा का यलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग ने जिला प्रशासन को सतर्क रहने के लिए कहा है। मानसून के 10 दिन में राज्य के विभिन्न हिस्सों में 750 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। लोक निर्माण विभाग को 327 करोड़ व जल शक्ति विभाग को 404 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा।
मंडी जिला में बाधित 134 सड़कों सहित राज्य में कुल 207 सड़कों पर यातायात बहाल करने के प्रयास हो रहे हैं। सिरमौर जिला में 43 बाधित सड़कों को खोलने का काम चला हुआ है। राज्य में 132 ट्रांसफार्मरों को ठीक करके विद्युत आपूर्ति बहाल करने के प्रयास हो रहे हैं। मंडी जिला में 111, गोहर में 107, कुल्लू में 20 व करसोग में चार ट्रांसफार्मर खराब हैं। भारी वर्षा के कारण ठप 812 पेयजल योजनाओं को चलाने का प्रयास किया जा रहा है, जिनमें कांगड़ा जिला में 603 व मंडी जिला में 204 पेयजल योजनाएं बाधित हैं।