
शिवपुरी और गुना में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
भोपाल [महामीडिया] म.प्र. के शिवपुरी और गुना जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।मूसलाधार वर्षा के कारण नदियां उफान पर हैं सड़कें जलमग्न हो गई हैं और कई इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। शिवपुरी के एक स्कूल में फंसे शिक्षकों और बच्चों को बचाया गया जबकि गुना में अंडर ब्रिज में डूबे ट्रक ने यातायात को ठप कर दिया।