रिजर्व बैंक ने UPI ट्रांजेक्शन लिमिट को बढ़ाया
नईदिल्ली [ महामीडिया] रिजर्व बैंक ने UPI लाइट पर ट्रांजेक्शन लिमिट को ₹500 से बढ़ाकर ₹1000 कर दिया है। इसके साथ ही UPI लाइट वॉलेट की लिमिट को ₹2000 से बढ़ाकर ₹5000 कर दिया है। इससे डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिल सकेगा।
यूपीआई लाइट के जरिए यूजर को बिना पिन दर्ज किए पेमेंट का ऑप्शन मिलता है। छोटे भुगतान करने के लिए कई लोग यूपीआई लाइट का इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए पहले प्रति लेनदेन की सीमा 500 रुपये थी अब 1 हजार रुपये कर दी गई है। यूपीआई लाइट वॉलेट की सीमा को 5 हजार रुपये करने से यूजर्स के लिए लेनदेन कर आसान हो सकेगा।