महर्षि संस्थानों में श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव का भव्य शुभारंभ

महर्षि संस्थानों में श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव का भव्य शुभारंभ

भोपाल [महामीडिया ] महर्षि महेश योगी संस्थान में आज दो दिवसीय श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुदेव ज्योतिषपीठाधारक शंकराचार्य स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती जी महाराज एवं परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी की आदरांजलि भजनामृत से हुई।" मोहि लागी लगन गुरु चरणों" के बोल पर। रसमई धारा ने संपूर्ण महर्षि उत्सव भवन को गुरु कृपामय कर दिया। गुरु वंदना से प्रारंभ हुई प्रस्तुति ने भजनामृत को आगे बढ़ाते हुए श्री रामचंद्र कृपालु के बोल पर शानदार भजनों की प्रस्तुति भजन गायिका सुश्री अत्री कोटल ने दी। अगले चरण में चलो मां गंगा जमुना जी के बोल पर भजन की शानदार संगीत मय प्रस्तुति ने उपस्थित श्रद्धालुओं को करतल ध्वनि के साथ ताली बजाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद एक से बढ़कर एक भजन की सुमधुर प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया और यह क्रम निरंतर 5:00 बजे तक चलता रहा। 

    इस अवसर पर महर्षि संस्थान के प्रमुख ब्रह्मचारी गिरीश जी ने कहा कि "संगीत एक प्रकार से ईश्वर की आराधना है तथा परमात्मा की सहज प्राप्ति का साधन है। भारतीय शास्त्रीय संगीत की रचना व प्रस्तुति है इस प्रकार से है कि प्रत्येक मनुष्य को अभीष्ट की उपलब्धि आनंद से परिपूर्ण कर देती है।" 

       सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री अत्री कोटल ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी जिसका उपस्थित श्रद्धालुओं ने भाव विभोर होकर करतल ध्वनि के साथ रस्वादन किया । सुप्रसिद्ध भजन गायिका को तबला वादक पंडित अनूप घोष, हारमोनियम प्लेयर ललित सिसोदिया एवं बांसुरी वादक अमर भोला ने सुर एवं ताल के शानदार संयोजन के साथ संगति प्रदान की। श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन भोपाल में स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती आश्रम के महर्षि उत्सव भवन में किया जा रहा है। 

    कल श्री गुरु पूर्णिमा पर महर्षि महेश योगी संस्थान के प्रमुख वेद विद्या मार्तंड ब्रह्मचारी गिरीश जी समस्त महर्षि संस्थाओं की उपलब्धियां को श्री गुरु चरणों में समर्पित करते हुए आगामी वर्ष के संकल्पों के लिए आशीर्वाद मांगेंगे इसके पश्चात द्वितीय दिवस का कार्यक्रम प्रारंभ होगा। इस दो दिवसीय श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय समूह, महर्षि विश्व शांति आंदोलन एवं महर्षि विश्व विद्या पीठ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।

सम्बंधित ख़बरें