शेयर बाजार 45 अंकों की गिरावट पर
भोपाल [ महामीडिया] गुरुवार 22 फरवरी को बाजार गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। लेकिन बैंक निफ्टी करीब 100 अंक नीचे गिरकर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया । सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी आईटी में मजबूत कारोबार होता हुआ नजर आया । सेंसेक्स 45 अंक नीचे 72,578 पर शुरुआती कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 3 अंक नीचे 22,052 के स्तर पर है । बैंक निफ्टी भी 65 अंक गिरकर 46,953 पर शुरुआती कारोबार कर रहा है।