
केंद्रीय कैबिनेट ने जातीय जनगणना का फैसला किया
भोपाल [महामीडिया] आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें जातीय जनगणना को लेकर बड़ा फैसला किया गया है। केंद्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का फैसला किया है। इसको मूल जनगणना के साथ कराया जाएगा।केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा जाति जनगणना का विरोध किया है। जाति जनगणना को आजादी के बाद से हुए हर सर्वे से दूर ही रखा गया है। 2010 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा को भरोसा दिया था कि जाति जनगणना का मामला कैबिनेट में रखा जाएगा लेकिन उसके बाद भी कांग्रेस सरकार ने जनगणना सर्वे ही कराया।