
गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा शुरू
भोपाल [महामीडिया] अक्षय तृतीया पर उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो गई। अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा 2025 की शुरुआत हो गई है। इस खास अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम परिसर में सीएम धामी की उपस्थिति रही है।गंगोत्री और यमुनोत्री धाम परिसर धार्मिक नारों से गूंज उठा। सीएम धामी के एक्स हैंड से कई तस्वीरें भी जारी की गई हैं जिसमें गंगोत्री धाम की भव्यता को देखा जा सकता है।