
दो मई को केदारनाथ और चार मई को बद्रीनाथ के कपाट खुलेंगे
भोपाल [महामीडिया] दो मई को रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे और चार मई को चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ यात्रा पूर्णता को प्राप्त कर लेगी।
- केदारनाथ: कपाट खुलने की तिथि एवं मुहूर्त दो मई सुबह 7:00 बजे। बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली मंगलवार को विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से अपने दूसरे पड़ाव फाटा पहुंची। आज डोली मुख्य पड़ाव गौरीकुंड और एक मई की शाम समुद्रतल से 11,657 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम पहुंचेगी।
- बद्रीनाथ : कपाट खुलने की तिथि एवं मुहूर्त चार मई सुबह 6:00 बजे। टिहरी के नरेंद्रनगर राजमहल से 22 अप्रैल को शुरू हुई तेल कलश यात्रा पांच दिन डिम्मर गांव स्थित लक्ष्मी-नारायण मंदिर में विश्राम के बाद आज दूसरे चरण में बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होगी। कपाट खुलने की पूर्व संध्या पर तीन मई की शाम कलश यात्रा 10,277 फीट की ऊंचाई पर स्थित बद्रीनाथ धाम पहुंचेगी।