
पब्लिक प्रोविडेंट फंड खातों में नॉमिनी अपडेट फीस समाप्त
भोपाल [महामीडिया] सरकार ने पब्लिक प्रोविडेंट फंड खातों में नॉमिनी अपडेट या बदलाव करने पर लगने वाली फीस को खत्म कर दिया है। अब कोई भी वित्तीय संस्था इस सेवा के लिए फीस नहीं वसूल सकेगी। इस बदलाव को लागू करने के लिए सरकार ने बदलाव किया है। यह जानकारी 2 अप्रैल को जारी एक गजट अधिसूचना के माध्यम से दी गई।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब PPF समेत अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम में नॉमिनी से जुड़ी किसी भी प्रक्रिया पर कोई फीस नहीं लगेगी। इससे पहले PPF खाता धारकों को नॉमिनी बदलने या हटाने के लिए ₹50 की फीस देनी पड़ती थी।