म.प्र.की दुधारू गायों को पुरस्कार मिलेगा

म.प्र.की दुधारू गायों को पुरस्कार मिलेगा

भोपाल [महामीडिया] म.प्र. में दुधारू गाय हेतु पुरस्कार योजना शुरू की गई है । म.प्र. में प्रत्येक जिले के अन्तर्गत समस्त ऐसे पशुपालन जिनके पास भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायें जिनका दुग्ध उत्पादन 6 लीटर या उससे अधिक है आवेदन हेतु पात्र होंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु इच्छुक एवं पात्र पशु पालकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं । विकासखंड स्तर पर आवेदनों का परीक्षण कर पात्र पशुपालकों की सूची तैयार कर दिनांक 7 अप्रैल 2025 तक  बनाकर ग्राम स्तर पर भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों का 3 समय का दुग्ध उत्पादन रिकार्ड कर प्रतिदिन के औसत दुग्ध उत्पादन अनुसार विकासखंड की सूची तैयार कर जिले को प्रेषित की जावेगी।

सम्बंधित ख़बरें