चीन की नई हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन का अपडेटेड मॉडल लॉन्च
नई दिल्ली[ महामीडिया] चीन ने रविवार को अपनी नई हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया है जिसे निर्माता कंपनी ने दुनिया की सबसे तेज बुलेट ट्रेन बताया है। इस ट्रेन ने टेस्ट के दौरान 450 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल की। इस नए मॉडल का नाम CR450 प्रोटोटाइप रखा गया है। यह ट्रेन यात्रा के समय को और कम करने और देश के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी देने में मदद करेगी। इस ट्रेन ने न केवल स्पीड, बल्कि ऊर्जा खपत, अंदर के शोर और ब्रेकिंग डिस्टेंस जैसे कई मामलों में अंतरराष्ट्रीय स्टैंडर्ड स्थापित किए हैं। अभी हमारे देश में सबसे तेज चलने वाली ट्रेन वंदे भारत है जो कुछ ट्रैक पर 160 KMPH की रफ्तार से चलती है। वैसे भारत सरकार लगातार ट्रैक को मजबूत करते हुए ट्रेन की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश कर रही है। अगर भविष्य में चीन की सबसे तेज बुलेट ट्रेन CR450 भारत में चले तो यह यात्रा को सुपरफास्ट बना सकती है। ऐसे में अगर आप दिल्ली से लखनऊ जा रहे हैं तो इस ट्रेन में आपको केवल 1 घंटे 4 मिनट ही लगेंगे। अभी लखनऊ से दिल्ली आने में भारत की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत करीब 6 घंटे 20 मिनट लेती है।