इंडिया ओपन: सिंधु समेत कई खिलाड़ियों के मुकाबले आज
नई दिल्ली (महामीडिया): इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में आज भारत की स्टार खिलाड़ी पी.वी. सिंधु का मुकाबला इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का से होगा। पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में भारत के किरण जॉर्ज चीनी खिलाड़ी वेंग होंगयांग से भिड़ेंगे। ये मैच नई दिल्ली के के.डी. जाधव इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे।
इसके अलावा, आज ही पुरुष मिक्स्ड क्वार्टर फाइनल में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी का मुकाबला दक्षिण कोरियाई जोड़ी से होगा। कल, पी.वी. सिंधु ने जापान की मनामी सुइजू को 21-15, 21-13 से हराकर शीर्ष आठ में और पुरुष टीम में किरण जॉर्ज ने फ्रांस के एलेक्स लैनियर को 22-20, 21-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।