
भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा कल से
मुंबई [महामीडिया] टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में हमेशा से एक चेलेंजिंग चेप्टर रहा है। स्विंग और सीम गेंदबाजी के लिए मशहूर इंग्लैंड की पिचों पर भारतीय खिलाड़ियों की अग्निपरीक्षा पहले भी हुई हैं और इस बार भी होती दिखेगी। 20 जून से टीम इंडिया का एक और इंग्लैंड दौरा शुरू होने वाला है, जिसमें नए कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर की जोड़ी के सामने वो कर दिखाने का मौका है जो 18 सालों से नहीं हुआ है। भारत ने इंग्लैंड में आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में जीती थी। शुभमन गिल और गंभीर से 18 साल पुराने सीरीज जीत के उसी इंतजार को खत्म करने की उम्मीद रहेगी मगर क्या ऐसा हो पाएगा ?