भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट क्रिकेट मैच आज से

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट क्रिकेट मैच आज से

मुंबई [महामीडिया] भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम पर खेला जाएगा। 143 साल पुराने इस ऐतिहासिक मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब है। टीम को यहां टेस्ट में अब तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई। फिलहाल, शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है। टीम को पहले टेस्ट में 5 विकेट की हार झेलनी पड़ी। टीम इंडिया को सीरीज बराबर करने के लिए दूसरा टेस्ट जीतना ही होगा। मौजूदा स्क्वॉड में शामिल 18 में से 11 भारतीय प्लेयर्स के पास इस मैदान पर खेलने का अनुभव भी नहीं है।

 दूसरा टेस्ट IND vs ENG तारीख- 2-6 जुलाई 2025 स्टेडियम- एजबेस्टन, बर्मिंघम टाइम: टॉस- 3:00 PM, मैच स्टार्ट - 3:30 PM

सम्बंधित ख़बरें