
आईपीएल में आज पहला मुकाबला लखनऊ-गुजरात के बीच
नई दिल्ली (महामीडिया): इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में आज डबल हेडर खेला जाएगा। दिन के पहले मैच लखनऊ सुपर जायंट्स का गुजरात टाइटंस से सामना होगा। मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।
दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते हैं और वे अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगी। इस सीजन गुजरात की टीम 5 में से लगातार 4 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में फिलहाल टॉप पर है। लखनऊ को 5 में से 3 मैचों में जीत और 2 में हार मिली है।
वहीं, दिन के दूसर मुकाबले में हैदराबाद सनराइजर्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा।