छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने सात नक्सलवादियों को मार गिराया
भोपाल [ महामीडिया] नारायणपुर जिले में दक्षिण अबूझमाड़ में गुरुवार सुबह नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में अब तक सात नक्सली ढेर कर दिए गए हैं। पुलिस को सात नक्सलियों के शव मिल चुके हैं। मुठभेड़ में सेंट्रल कमेटी स्तर के नक्सली के मारे जाने की सूचना आ रही है। तड़के तीन बजे से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। एसपी प्रभात कुमार ने कहा है कि क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है।