जीवन एवं स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर कल विचार होगा
भोपाल [ महामीडिया] जीएसटी परिषद कल शनिवार को अपनी बैठक में जीवन एवं स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर कर की दर कम करने, महंगी कलाई घड़ियों पर कर की दर बढ़ाने तथा अहितकर वस्तुओं के लिए अलग से 35 प्रतिशत कर लगाने पर विचार कर सकती है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की में करीब 148 वस्तुओं में दर फेरबदल पर चर्चा होने की संभावना है। इसके अलावा स्विगी और जोमैटो जैसे खाद्य वितरण मंचों पर जीएसटी दर को वर्तमान 18 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत करने का प्रस्ताव है।