विप्रो बारह हजार नए कर्मचारियों को हायर करेगी

विप्रो बारह हजार नए कर्मचारियों को हायर करेगी

भोपाल [ महामीडिया] आईटी कंपनी विप्रो ने 12,000 फ्रेशर्स की की हायरिंग की योजना बनाई है। कंपनी के चीफ ह्यूमन रिसोर्सेज ऑफिसर सौरभ ने यह जानकारी दी। यह योजना कंपनी के तिमाही परिणामों के बाद आई है और इसे आईटी सेक्टर में हाल ही में मंदी और छंटनी के बाद एक अच्छी खबर के रूप में देखा जा रहा है। विप्रो ने इस वित्तीय वर्ष में 10,000 फ्रेशर्स को हायर करने का लक्ष्य रखा था। अब तक अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में केवल 7,000 फ्रेशर्स को भर्ती किया गया है और 2,500-3,000 और फ्रेशर्स को अगले तिमाही में जोड़ा जाएगा।कंपनी ने कर्मचारियों की उपयोगिता बढ़ाने के लिए अपने हायरिंग मॉडल पर दोबारा से विचार किया है।

सम्बंधित ख़बरें