चार एनबीएफसी का पंजीयन रद्द
भोपाल [ महामीडिया] रिजर्व बैंक कई बैंकों और फाइनेंस कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की है। चार एनबीएफसी का सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन यानी लाइसेंस रद्द कर दिया है। अब इन्हें कारोबार करने की अनुमति नहीं है। तमिलनाडु में स्थित दो एनबीएफसी का सीओआर रद्द कर दिया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की एक-एक एनबीएफसी पर आरबीआई का डंडा चला है। छत्तीसगढ़ रायपुर में स्थित मारवाह फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद कौशांबी में स्थित राम एलॉय कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड का लाइसेंस रिजर्व बैंक ने रद्द कर दिया है। वहीं तमिलनाडु के चेन्नई में स्थित हैरिंगटन रोड चेकपेट में स्थित पीवीसी कैपिटल लिमिटेड और कांचीपुरम में स्थित रेनबो फाइनेंस इंडिया लिमिटेड का सीओआर भी रद्द कर दिया गया है।