पलक्कड़ में ट्रेन की चपेट में आने से 13 गायों की मौत
पलक्कड़ (महामीडिया): केरल के पलक्कड़ जिले के मीनकारा बांध के पास रेल की पटरियां पार करते समय शनिवार को 13 गायों का झुंड एक ट्रेन की चपेट में आ गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि गायों की मौके पर ही मौत हो गई और उनके शव रेल की पटरियों पर तथा आसपास के इलाकों में बिखरे पड़े मिले।